अपने बैडरूम में रखे ये 6 बेस्ट हेल्दी पौधे
ये लोकप्रिय सुगन्धित पौधा है जिसको बैडरूम में लगाने से आपका स्ट्रेस दूर होगा |
लैवेंडर
ये इंडोर गंदी हवा को शुद्ध करने का काम करता है इसे "क्यूबिकल प्लांट" के नाम से भी जाना जाता है |
गोल्डन पोथोस
चमेली के फूलों की महक ब्रेन और मन को शांति देने में मददगार होती है |
जैस्मिन
ये फूल रूम में लगाने से जीवाणुरोधी और एंटीऑक्सीडेंट रोसमैरिनिक एसिड के साथ , ये फूल आपके मूड को बेहतर करता है |
रोजमैरी
ये पौधा लगाने से एलर्जी पैदा करने वाले बैक्टीरिया का नाश होता हो साथ ही बहती नाक और खांसी से राहत देता है |
पीस लिली
यह फूल चिंता कम करने और तनावग्रस्त होने पर शांत करता है जिससे आपको बेहतर नींद आती है और आप स्वस्थ महसूस करते है |
वेलेरियन