आपको पता है यूरिन कंट्रोल करने के घातक परिणाम होते है |   

कहीं बाहर आप जाते है और शौचालय की सुविधा नहीं होती है तो कई बार आप यूरिन को 2-3 घंटे होल्ड करके रखते है लेकिन आपको पता नहीं होगा कि ये आपके शरीर के लिए ठीक नहीं है आइये जाने कैसे ?

 ऐज के अनुसार यूरिन होल्ड करने की क्षमता होती है जैसे छोटे बच्चे 1-2 घंटे, बड़े बच्चे 2-4 घंटे और एडल्ट 6-7 घंटे तक यूरिन होल्ड कर सकते है लेकिन यूरिन होल्ड करना ठीक नहीं है ये शरीर के लिए घातक होता है | 

यूरिन को रोकना 

अधिक समय तक यूरिन को पास न करने से यूरिन ट्रैक्ट इन्फेक्शन का खतरा होता है इसलिए ब्लैडर को समय -समय पर खाली कर देना चाहिए जिससे यूटीआई से बचाव होता है | 

यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन 

बहुत ज्यादा समय तक यूरिन रोकने से पेल्विक पैन'की समस्या का खतरा होता है | 

पेल्विक पैन का डर 

अधिक समय तक यूरिन को होल्ड करने से आपको किडनी स्टोन की समस्या का खतरा होता है |

किडनी स्टोन 

अधिक समय तक यूरिन रोकने से आपकी ब्लैडर मसल्स वीक होती है इससे धीरे-धीरे आपकी यूरिन रोकने की क्षमता कम होती रहती है | 

ब्लैडर की मसल्स पर प्रभाव