चेहरे पर गुलाबी निखार पाने के लिए बेस्ट है चकुंदर का 3 स्टेप फैशियल
सभी महिलाओं को ग्लोइंग स्किन पसंद होती है और चेहरे पर गुलाबी निखार पाने के लिए बहुत से तरीके करती है |
चमकदार त्वचा
काफी महिलाओं को निखार के लिए घरेलू तरीके ही पसंद होते है आप उनमें से एक है तो घर पर ही चकुंदर का फैशियल करके चेहरे पर चमक पा सकते हो |
घरेलू टिप्स
चकुंदर में आयरन, विटामिन सी जैसे बहुत से गुण होते है तो त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते है | इसको आप घर में फेशियल के रूप में यूज़ करके गुलाबी निखार पा सकते हो |
चकुंदर में पोषक तत्व
फैशियल का पहला स्टेप क्लींजिंग या स्क्रबिंग होता है इसके लिए आप चकुंदर के रस में चावल का आटा मिलाकर लगा सकते हो |
स्टेप-1
स्क्रबिंग के बाद चकुंदर का फेसपैक लगाएं इसके लिए चकुंदर के रस में दही और बेसन मिलाकर चेहरे पर लगाएं कुछ देर बाद में पानी से धो ले |
स्टेप -2
स्किन को मॉइस्चराइज करने के लिए चकुंदर के रस में एलोवेरा जेल और विटामिन ई के कैप्सूल मिलाकर लगाएं |
स्टेप- 3