बच्चों के ब्रेन को तेज करने के लिए जरुरी है ये 5 एक्टिविटी 

अगर आप अपने बच्चों को जीनियस बनाना चाहते हो तो शुरू से ही बच्चों के रूटिंग में ये कुछ जरुरी एक्टिविटी शामिल करें | 

 आपको ऐसी कहानियां सुननी चाहिए जिनसे उन्हें मॉरल वैल्यू और नई -नई जानकारियाँ मिले साथ ही बच्चों को भविष्य के बारे में जिज्ञासा जगाने की क्षमता होनी चाहिए | 

कहानियाँ सुनाएं 

बच्चों के माइंड को शार्प करने के लिए स्कूल से आने के बाद सोना भी जरुरी है जिससे उनकी फिजिकल और मेन्टल थकान दूर हो सके | 

पावर नैप लेना है जरुरी 

 बच्चों को फ़ोन पर गेम खेलने की जगह चेस ,क्यूब , सुडोकू और पज़्ज़ल्स जैसे गेम्स खेलने चाहिए | 

मेमोरी को स्ट्रांग करने वाले गेम 

 आप बच्चों को फ़ोन और टीवी की जगह पेंटिंग , डांसिंग , क्रिकेट या स्केटिंग जैसी हॉबी को डेवलप करना चाहिए |

हॉबी को इम्प्रूव करें 

 बच्चों को शुरू से भी अखबार पढ़ने की आदत होनी चाहिए ताकि बच्चा अखबार पढ़कर अवेयर रहे | 

अखबार पढ़ने की आदत