किडनी मे सूजन होने पर सुबह उठते ही दिखाई देते है ये 5 संकेत 

दैनिक दिनचर्या , गलत खानपीन और फिजिकल एक्टिविटी न होने के कारण आजकल किडनी में समस्याएं उत्पन्न हो रही है आइये जाने किडनी में समस्या होने पर दिखाई देने वाले लक्षण |

किडनी में सूजन के कारण 

 अगर आपकी किडनी में परेशानी है तो किसी भी सीजन में सर्दी या गर्मी हो अपने शरीर में आपको ठंडक महसूस होगी |  

सुबह ठंडा महसूस होना 

यूरिन में झाग आना यूरिन में प्रोटीन आने का संकेत होता है इससे पता चलता है कि आपकी किडनी ठीक से पोषक तत्वों को फ़िल्टर नहीं कर रही है | 

झागदार यूरिन 

किडनी में परेशानी होने पर आपको यूरिन बार -बार आता है या तो बहुत कम आता है दोनों लक्षणों पर ध्यान देना चाहिए |

रुक -रुक कर यूरिन आना 

 किडनी स्टोन या किडनी की समस्या का संकेत शरीर में खुजली होने का भी हो सकता है  इसको नजरअंदाज न करें | 

शरीर में खुजली होना 

 आपके हाथ-पैरों में सूजन होना ये संकेत भी किडनी में समस्या का हो सकता है | 

शरीर में सूजन होना