गर्मियों में बॉडी को कूल-कूल रखेगी ये 5 सब्जियाँ 

गर्मियों में डाइट में वो सब्जियाँ शमिल करें जो आपके शरीर को ठंडा रखे और पानी की पूर्ति करें | 

ग्रीन बीन्स 

बीन्स फाइबर और विटामिन-k से भरपूर होती है जो हड्डियों को स्वस्थ रखने में सहायक है | 

खीरा

खीरे में 96% मात्रा में पानी होता है जो बॉडी को ठंडक और हाइड्रेट रखता है | 

लौकी 

गर्मी में लौकी का सेहत के लिए लाभकारी होता है ये हाई कोलस्ट्रोल और ब्लड शुगर को कण्ट्रोल करती है | 

करेला

 करेले में कैल्शियम ,विटामिन-सी और आयरन होता है जो बॉडी के लिए फायदेमंद होता है | 

हरी पत्तेदार सब्जियाँ 

 पालक ,चौलाई और पुदीने गर्मियों के लिए बेस्ट है इनमें फोलेट और पानी की मात्रा ज्यादा होती है |