बेकिंग सोडा कैसे आपके गार्डन का ख्याल रखेगा  ?आइये जाने  

होम गार्डनिंग करने वाले लोग घर में फल-सब्जियाँ उगाते है और उन पर नए-नए तरीके आजमाते है |  

अगर आप भी अपने गार्डन हरा-भरा और पेड़ -पौधों की ग्रोथ बढ़ाना चाहते है तो बेकिंग सोडा का प्रयोग करें |

बेकिंग सोडा पौधों को कीट और फंगस रोगों से छुटकारा दिलाता है साथ ही कवक रोगों का उपचार करता है |

बेकिंग सोडा का घोल बनाकर पौधों पर छिड़काव किया जाता है 5 मिली बेकिंग सोडा को लगभग 4 लीटर पानी में डालकर घोल तैयार किया जाता है | 

यह घोल पौधों की ग्रोथ के लिए बेस्ट होता है इससे पौधों के सभी रोग खत्म हो जाते है जो पौधों की ग्रोथ होने में बाधा उत्पन्न करते है | 

ध्यान रहे अधिक बेकिंग सोडा का उपयोग पौधों की पत्तियों को जला सकता है |