बच्चों के मन में नफरत पैदा नहीं होगी अपनायें ये कुछ टिप्स 

 आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे माता-पिता और बच्चों के बीच बॉन्डिंग को स्ट्रांग करके सकारात्मक माहौल दे सकते है |

बेहतर परवरिश टिप्स 

 आपका बच्चों के साथ खेलना भी जरुरी है ताकि आपके बीच के रिश्ते गहरे और मजबूत हो | 

बच्चों के साथ खेले

बच्चों से आपसी रिश्ते में विश्वास और सम्मान बढ़ाने के लिए बात करें , उनकी बातों को सुनें और समझे | 

आपसी बातचीत करें 

 बच्चों को सही और गलत में अंतर समझाएं लेकिन बच्चों को डांटे या मारे नहीं | 

अनुशासन 

 बच्चों को कुछ आजादी देनी चाहिए ताकि सही और गलत में फर्क कर सके साथ ही गलतियों से कुछ सीखे | 

आजादी दे 

 बच्चों को समय-समय पर गले लगाएं उनकी तारीफ करें साथ ही उन्हें बताएं कि आप कितना प्यार करते है बच्चों से |  

प्यार जताएं