केले के छिलको से चेहरे की खोई रंगत लाए कैसे ? केले के छिलकों के फायदे
केला शरीर के लिए फायदेमंद होने साथ उसका छिलका भी स्किन के लिए बहुत लाभकारी होता है आइये जाने केले के छिलकों का चेहरे पर उपयोग कैसे करें ?
केले के छिलकों में आयरन, कैल्शियम , विटामिन-बी6, बी12, फाइबर ,जिंक जैसे पोषक तत्व भरपूर होते है जो स्किन को ग्लोइंग बनाते है |
पोषक तत्वों का खजाना
छिलके को शहद के साथ 8-10 मिनट तक सर्कुलर मोशन में चेहरे पर मसाज करें और कुछ देर लगाकर छोड़ दे इससे चेहरे की पर ग्लो और दाग-धब्बे की समस्या से राहत मिलेगी
शहद और केले का छिलका लगाएं
केले के छिलकों से स्क्रब तैयार करें
केले के छिलकों को बारीक टुकड़ो में काट ले फिर उसमे हल्दी ,शहद और चीनी मिलाकर चम्मच द्वारा अच्छे से मिक्स करके पेस्ट बना ले |
सीधे केले के छिलकों का यूज़
अगर रात को सोने से पहले छिलके को चेहरे पर रगड़कर 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ देते है फिर 10 मिनट बाद नार्मल पानी से धो लेते है तो चेहरा ग्लोइंग और नमी भरा रहेगा |
केयर मास्क बनाएं
केले के छिलकों को पीसकर इसमें ओटमील, चीनी , हल्दी और शहद को अच्छी तरह मिक्स कर ले तो केयर मास्क बना सकते है |