त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए समर स्पेशल घरेलू नाईट क्रीम   

गर्मियों में त्वचा की ज्यादा देखभाल की जरुरत होती है ये धूप, धूल और मिट्टी के कारण डल हो जाती है |

स्किन को दिन में ही नहीं रात को भी भरपूर पोषण की जरुरत होती है | 

रात में केयर 

ऐसे में आप नाईट क्रीम का इस्तेमाल कर सकते है जो घर में ही तैयार कर सकते है आइये जाने कैसे ?

घरेलू नाईट क्रीम 

समर नाईट क्रीम बनाने के लिए आप एलोवेरा जेल , गुलाब जल , बादाम तेल और विटामिन ई के कैप्सूल की जरुरत होती है 

नाईट क्रीम बनाने के लिए जरुरी चीज़े 

इन सभी चीज़ों को एक साथ अच्छी मिलाएं फिर तब तक मिक्स करें जब तक यह क्रीम की तरह नजर न आ जाए फिर इसको एक कंटेनर में स्टोर कर ले |

कैसे बनाएं 

सोने से पहले चेहरे को पानी से धोकर और पोंछ कर फिर ये क्रीम लगाए | 

रोजाना रात को लगाएं