मुँह के छाले झट से ठीक करने के , कुछ आसान नेचुरल उपाय

मुँह में छाले अक्सर पेट की गर्मी , पानी की कमी या फिर हॉर्मोन्स बदलाव के कारण हो सकते है मुँह में छाले की समस्या का सामना कभी न कभी सभी को सहन करना  पड़ता है | 

मुँह में छाले होना तो आम बात है मगर समय से इलाज नहीं किया तो ये एक से अधिक छाले हो सकते है आइये पता करे छालों को ठीक करने के कुछ असरदार घरेलू नुस्खे | 

नमक में एंटीबैक्टीरियल गुण मुँह के छालों को जल्दी ठीक करने में मदद करते है एक चम्मच नमक को एक कप गुनगुने पानी में मिक्स करके दिन में 2 बार कुछ मिनट के कुल्ला करें | 

नमक से माउथवॉश करें 

लौंग में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एनाल्जेसिक गुण छाले को कीटाणुओं से बचाता है उसे जल्दी ठीक करता है |

लौंग को चबाएं 

दही एक प्रोबायोटिक है इससे नेचुरल डिफेन्स मजबूत होता है जो मुँह के छालों को जल्दी ठीक करने में मदद करता है | 

दही खाएं 

मुँह के छालों पर जब ब्लैक टी पीने से सिकाई होती है तो छालों की समस्या से काफी राहत मिलती है | 

ब्लैक टी सेवन