मधुमक्खी के काटने पर दर्द और सूजन से राहत पाने के लिए अपनायें ये नेचुरल टिप्स 

मधुमक्खी के डंक में जहर होता है यदि यह काट ले तो त्वचा का लाल पड़ना , खुजली , रैशेज , साँस लेने में दिक्कत , जी मिचलाना और चक्कर आना जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती है | 

मधुमक्खी के डंक का जहर 

मधुमक्खी काटने कोई गंभीर बात नहीं है जल्दी राहत पाने के लिए आप ये असरदार नेचुरल नुस्खे अपना सकते है जो शरीर में डंक का जहर फैलने से  रोकते है 

नेचुरल उपाय 

 इन पत्तों में एंटीबैक्टीरियल गुण पाया जाता है ऐसे में इनको पीसकर पेस्ट बनाकर काटने वाली जगह लगाने से जहर फैलता नहीं है साथ में आराम मिलता है |

नीम की पत्तियां 

लहसुन बहुत फायदेमंद होता है इसका पेस्ट काटने वाली जगह पर लगाने से संक्रमण फैलने से रोकता है | 

लहसुन का पेस्ट 

 मधुमक्खी के काटने वाली जगह पर 5-10 मिनट तक के लिए सिरका कॉटन से लगाएं रखे इससे डंक का असर कम हो जाएगा |

विनेगर 

  मधुमक्खी के डंक से दर्द और सूजन से राहत पाने के लिए ताजे एलोवेरा को 15-20 मिनट तक के लिए लगाएं फिर पानी से धो ले | 

एलोवेरा