पतली आईब्रो को महीने भर में शेप में लाने के कुछ बेस्ट तरीके
महिलाओं की खूबसूरती का आईब्रो अभिन्न अंग है लेकिन कुछ लोगों की आईब्रो बहुत पतली होती है कि वो शेप मे नहीं आ पाती है जो अच्छी नहीं लगती है |
अगर आपकी आईब्रो भी शेप में नहीं है तो यहाँ पर कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिनसे आपकी आईब्रो घनी हो जाएगी |
रोजाना आईब्रो में अरंडी या नारियल का तेल लगाएं ऐसा करने से आपको समय के साथ आईब्रो की ग्रोथ में बदलाव आने लगेगा |
तेल लगाएं
इन ऑयल्स में मौजूद पोषक तत्व और एंटीऑक्सिडेंट्स भोहैं को हेल्दी बनाते है जिससे आईब्रो झड़ने की समस्या नहीं होती है |
आप आईब्रो को घना बनाने के लिए एलोवेरा जेल भी लगा सकते है |
एलोवेरा जेल
आईब्रो पर 15-20 मिनट तक के लिए एलोवेरा का लेप लगाकर पानी से साफ़ कर ले इसके अलावा आप रोज मसाज भी कर सकते है |
कैसे करें एलोवेरा जेल का यूज़