चाय की चुस्कियाँ लेना आपकी सेहत का नाश का कारण बन सकता है क्या ?

भारत में दिन की शुरुआत ही चाय सेवन से ही होती है लेकिन रोज अधिक मात्रा में दूध वाली चाय को पीना आपकी सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है |

चाय में कैफीन की अधिक मात्रा हार्ट हेल्थ के लिए ठीक नहीं है ये हार्ट डिजीज के खतरे को बढ़ा सकती है |

हार्ट की समस्या 

दूध वाली को अधिक मात्रा में पीने से पेट संबंधी जैसे कि एसिडिटी , दर्द और अपच की समस्याएं उत्पन्न हो सकती है | 

एसिडिटी की समस्या 

 कैफीन और पत्ती अम्ल वाले तत्वों की मात्रा चाय में बढ़ा देते है जिससे कैल्शियम शरीर से बाहर निकल सकता है और हड्डियाँ कमजोर हो सकती है | 

कैल्शियम को कमी 

 दूध वाली चाय को अधिक पीने से डायबिटीज बढ़ने का खतरा रहता है इसका अधिक मात्रा में सेवन करने से बचे | 

डायबिटीज 

 चाय में कैफीन की अधिक मात्रा होती है जिसका अधिक सेवन करने'से आपको नींद की समस्या हो सकती है | 

नींद की समस्याएं