नई दिल्ली। दवा कारोबार में अपनी अलग पहचान बना चुकी आर्नस्ट फार्मेसी के हाथ नई उपलब्धि लगी है। हाल ही में ड्रग विभाग द्वारा उत्तर भारत की दवा कंपनियों के दवा सैंपल लिए गए थे। जिसके बाद सिर्फ चार दवा कंपनियों को क्लीन चिट मिली और इसमें एक नाम आर्नस्ट फार्मेसी का भी है। इसको लेकर आर्नस्ट फार्मेसी को नेशनल और स्टेट लेवल पर सम्मानित भी किया गया है।
देश में लगातार नकली दवाओं का कारोबार बढ़ता जा रहा है। दवा कंपनी भी इस मामले में कुछ खास पीछे नहीं है। मरीजों तक सही दवाई पहुंचे इसके लिए ड्रग विभाग समय-समय पर दवा सैंपल लेते रहता है। कुछ वक्त पहले भी ऐसा ही हुआ। जिसमें ड्रग विभाग की टीम द्वारा उत्तर भारत की 55 दवा कंपनियों के करीब 18 सैंपल लिए गए।
विभाग की रिपोर्ट में सिर्फ चार दवा कंपनी सभी मापदंड पर सही साबित हुई, उसमें एक नाम आर्नस्ट फार्मेसी का भी है। आर्नस्ट फार्मेसी के 16 सैंपल लिए गए और सभी सैंपल सही पाए गए। इसको लेकर अब आर्नस्ट फार्मेसी को जी की तरफ से भी सम्मानित किया गया है। कंपनी को नेशनल लेवल पर पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और स्टेट लेवल पर हेल्थ मिनिस्टर द्वारा अवार्ड मिला है।