बिलासपुर। कफ सिरप की तस्करी में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। उसका साथी स्कूटी से कूदकर फरार हो गया। पुलिस ने पकड़े गए युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। उसके साथी की तलाश की जा रही है।
यह है मामला
सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक उसलापुर की ओर से नशीली दवाएं लेकर जरहाभाठा की ओर आ रहा है। सूचना पर पुलिस की टीम ने रिंग रोड में घेराबंदी की। पुलिस को सामने देख हेमूनगर बंधवापारा निवासी अख्तर अली उर्फ छोटू(31) ने स्कूटी मोडक़र भागने का प्रयास किया।
पुलिस टीम ने किसी तरह उसे पकड़ लिया। इस दौरान तस्कर का साथी दयालबंद निवासी पवन मानिकपुरी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने गिरफ्तार युवक के बैग की तलाशी ली तो उसमें 63 नग प्रतिबंधित कफ सिरप मिला। इसे जब्त कर आरोपित युवक को थाने लाया गया। यहां पर पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस की टीम फरार आरोपित की तलाश कर रही है।