दवाई के कार्टन में छिपाकर अवैध शराब की तस्करी का पर्दाफाश

मुजफ्फरपुर। दवाई के कार्टन में छिपाकर अवैध शराब की तस्करी करने का पर्दाफाश हुआ है। बरामद की गई शराब की कीमत करोड़ों रुपये बताई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल इस तस्करी के कारोबारी की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

यह है मामला

बिहार राज्य में शराब बंदी के बावजूद शराब की तस्करी पर रोक नहीं लग पा रही है। शराब तस्करी से जुड़े लोग रोजाना नये-नये तरीके अपनाकर दूसरे राज्यों से मुजफ्फरपुर में विदेशी शराब मंगवा रहे हैं। ऐसा ही एक और नया शराब तस्करी का मामला पकड़ में आया है।

मवेशी की दवाओं की आड़ में छिपाकर लाए शराब

दवाई के कार्टन

गायघाट के बरूआरी गांव के पास एक गड्ढे में ट्रक फंस हुअ था। ग्रामीणों ने इस ट्रक को देखा तो पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस के सहयोग से करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन के द्वारा ट्रक को बाहर निकाला गया। पंजाब के नंबर वाले इस ट्रक में पशुओं को दी जाने वाली दवाओं की आड़ में 550 कार्टन अवैध शराब छिपाकर रखी गई मिली। इसे देखकर मौके पर मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। पुलिस के अनुसार ट्रक से जब्त की गई शराब की कीमत करोड़ों रुपये है। पुलिस इसके कारोबारी की तलाश में छापेमारी में जुटी है।