बस्ती। निजी अस्पताल की भारी लापरवाही का मामला प्रकाश में आया है। शहर के कटरा पतेलवा स्थित एक निजी अस्पताल में गर्भवती के ऑपरेशन के दौरान बच्चेदानी निकालने का मामला तूल पकड़ गया। पीडि़त ने सीएमओ को लिखित में शिकायत दी है और कार्रवाई की मांग की है। मामला सार्वजनिक होते ही निजी अस्पताल से लेकर स्वास्थ्य विभाग में हडक़ंप मच गया।

यह है मामला

मेवालाल निवासी बड़ेवन-गनेशपुर ने सीएमओ को लिखित शिकायती पत्र में बताया कि उसकी पत्नी रीता को प्रसव पीड़ा हुई थी। वे आशा कार्यकर्ता के साथ पत्नी को महिला अस्पताल ले गए। चिकित्सक ने अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी। कटेश्वर पार्क के सामने एक सेंटर पर अल्ट्रासाउंड कराया तो पता चला कि पेट में बच्चा मर चुका है।

आशा कार्यकर्ता के सुझाव पर वह कटरा-पतेलवा में संचालित एक निजी हॉस्पिटल एवं मेटरनिटी सेंटर पर पत्नी को ले गए। वहां एक डॉक्टर ने ऑपरेशन कर मृत बच्चे को बाहर निकाला और साथ बच्चेदानी भी निकाल दी। आरोप लगाया कि पत्नी के ऑपरेशन में लापरवाही बरती गई। अस्पताल के चिकित्सक और स्टाफ ने अपनी नाकामी छिपाते हुए उनकी पत्नी को गंभीर बताकर रेफर कर दिया।

पीडि़त ने बताया कि उनकी पत्नी की उम्र अभी 26 साल है और और यह उनका पहला बच्चा था। उन्होंने सीएमओ से संबंधित अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सक पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई है। नोडल अधिकारी/एसीएमओ बस्ती डॉ. एसवी सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है। सीएमओ स्तर से जांच टीम गठित की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाएंगे।