फॉर्मासिस्ट के बिना चलता मिला मेडिकल स्टोर, बंद कराया, दवाओं के लिए सैंपल

मेडिकल स्टोर

रायबरेली। फॉर्मासिस्ट के बगैर मेडिकल स्टोर चलाने पर उसे बंद करा दिया गया है। महराजगंज के इस मेडिकल स्टोर से टीम ने दवा का सैंपल भी लिया है। इसे जांच के लिए लैब भेज दिया गया है। वहीं, दो और दुकानों से दवाओं के सैंपल लिए गए हैं।

यह है मामला

ड्रग इंस्पेक्टर शीवेंद्र प्रताप सिंह ने महराजगंज स्थित राज मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। यहां फार्मासिस्ट के बिना ही मेडिकल स्टोर को चलाया जा रहा था। इसके अलावा भी कई खामियां पाई गईं। तीन दवाओं के सैंपल लेकर दवा दुकान को बंद करा दिया। ड्रग इंस्पेक्टर ने संचालक को निर्देश दिए हैं कि फार्मासिस्ट की व्यवस्था न होने तक दुकान को बंद रखा जाए।

वहीं, शिव मेडिकल स्टोर और कृष्णा मेडिकल स्टोर से भी एक-एक दवा का सैंपल लिया गया है। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि कृष्णा मेडिकल स्टोर में तीन दवाओं की बिक्री को बैन कर दिया। तीनों मेडिकल स्टोर संचालकों को नोटिस दिए गए हैं। नोटिस का सात दिन में जवाब न मिलने पर लाइसेंस को निलंबित करने की चेतावनी दी गई।