Ban Cough Syrup: त्रिपुरा पुलिस के हाथों एक बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने अगरतला शहर के बाहरी इलाके में स्थित उषाबाजार इलाके से प्रतिबंधित कफ सिरप (Ban Cough Syrup) बड़ी मात्रा में जब्त किया है। जब्त किए गए कफ सिरप की बाजार कीमत 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

पश्चिम बंगाल से प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी (Ban Cough Syrup)

न्यू कैपिटल कॉम्प्लेक्स के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) परमिता पांडे ने इस संबंध में बताया कि देर रात उन्हें उषाबाजार के आसपास एक संदिग्ध लॉरी के बारे में सूचना मिली। हमें सूचित किया गया था कि उषाबाजार के पास चिनैहानी क्षेत्र में सड़क के पास एक लॉरी संदिग्ध तरीके से खड़ी थी। इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन के कर्मियों ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान चलाया। एसडीपीओ परमिता पांडे ने कहा, ऑपरेशन और लॉरी को पकड़ लिया। वाहन की तलाशी लेने पर हमें कोई नहीं मिला, लेकिन ट्रक पर पश्चिम बंगाल का रजिस्ट्रेशन नंबर था।

तलाशी के दौरान, कानून प्रवर्तन ने शुरू में मक्का से भरे बोरों की खोज की। हालांकि, आगे के निरीक्षण और इन बोरियों को हटाने पर, पुलिस ने अवैध कफ सिरप के एक बड़े जखीरे का पर्दाफाश किया।

प्रतिबंधित कफ सिरप की 84,800 बोतलें जब्त 

एसडीपीओ परमिता पांडे ने बताया कि प्रतिबंधित खांसी की दवाई एस्कुफ की कुल लगभग 84,800 बोतलें जब्त की गईं। इन जब्त वस्तुओं का अनुमानित बाजार मूल्य काला बाजार में लगभग 3 करोड़ रुपये है। इस मामले में जांच जारी है।

इससे पहले पुलिस ने त्रिपुरा के पश्चिम जिले में 6 लाख रुपए के प्रतिबंधित सामान के साथ 10 लोगों को गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़ें- गुजरात FDCA ने दो फार्मा कंपनियों के लाइसेंस रद्द किए