नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के बावजूद वर्ष 2020 फार्मा कंपनियों के लिए बेहद शानदार साबित हुआ है। बाजार विशेषज्ञों को उम्मीद है कि अगले 2-3 साल फार्मा सेक्टर के लिए बेहतरीन रहने वाले हैं। दरअसल HDFC Securities की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान फार्मा सेक्टर की कंपनियों की मजबूत बैंलेंस शीट जो कि लगभग कर्जमुक्त है, इससे भी कंपनियों का वैल्यूएशन बढ़ने की उम्मीद है, जिससे इसके निवेशकों को फायदा होगा। ऐसे में HDFC Securities ने फार्मा सेक्टर के ऐसे 6 स्टॉक्स पर इस साल निवेशकों को दांव लगाने का सुझाव दिया है, जो उन्हें इस साल मोटा रिटर्न दे सकते हैं। ये हैं HDFC Securities के टॉप 6 पिक्स जो निवेशकों को देंगे डबल डिजिट रिटर्न। बतादें कि ब्रोकरेज फर्म HDFC Securities ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि फार्मा सेक्टर में जिन निवेशकों ने पिछले 3 वर्षों में निवेश किया है, उन्हें कोरोना वायरस महामारी के बाद उपजी स्थिति और मार्केट रैली से अच्छा मुनाफा हुआ है। HDFC Securities ने अपनी रिपोर्ट में उम्मीद जताई है कि फार्मा सेक्टर की अर्निंग वर्ष 2021-23 के दौरान 21% CAGR रहने की उम्मीद है। वहीं, लगाई गई पूंजी (ROCE) पर इस दौरान 15% रिटर्न मिलने की उम्मीद है।

Dr. Reddy Labs: ब्रोकरेज फर्म ने निवेशकों को डॉ. रेड्डी लैब्स में निवेश करने की सलाह दी है। इसने कंपनी को Add रेटिंग्स दिया है और इससे स्टॉक्स का टारगेट प्राइस 5745 रुपये तय किया है। कंपनी के स्टॉक्स अभी शेयर बाजार में 0.17% की गिरावट के साथ 5280.80 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। यानी इसके स्टॉक्स निवेशकों को इस साल 10% रिटर्न जे सकते हैं।

Sun Pharma: HDFC Securities ने सन फार्मा को भी अपने पोर्टफोलियो में जोड़ने की सलाह दी है। कंपनी के स्टॉक्स का टारगेट प्राइस 645 रुपये से अधिक तय किया गया है। जबकि, स्टॉक मार्केट में आज कंपनी के शेयर 0.1% की तेजी के साथ 602.90 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी इस साल अपने निवेशकों को करीब 10% रिटर्न दे सकती है।

Aurobindo Pharma: HDFC Securities ने इसे बाई रेटिंग्स दिया है और इसके शेयर का टारगेट प्राइस 1050 रुपये तय किया है। अभी कंपनी के स्टॉक्स शेयर बाजार में 0.30% की तेजी के साथ 950 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। यानी कंपनी इस साल निवेशकों को 11% रिटर्न दे सकती है।

Cipla: ब्रोकरेज फर्म ने सिप्ला के स्ट्रॉन्ग ग्रोथ पोटेंशियल को देखते हुए इसे Buy रेटिंग्स दिया है और कंपनी के स्टॉक्स का टारगेट प्राइस 1015 रुपये तय किया है। अभी Cipla Limited के स्टॉक्स 0.84% की गिरावट के साथ 834.60 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। यानी कंपनी निवेशकों को 18% रिटर्न दे सकती है।

Alkem Labs: HDFC Securities की सबसे पसंदीदा फार्मा स्टॉक पिक अल्केम लैब्स है। फर्म ने इसे बाई रेटिंग्स दिया है और इसके शेयर का टारगेट प्राइस 3560 रुपये तय किया है। अभी कंपनी के स्टॉक्स शेयर बाजार में 0.27% की तेजी के साथ 3100 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। यानी कंपनी इस साल निवेशकों को 15% रिटर्न दे सकती है।

Lupin Limited: ब्रोकरेज फर्म ने लुपिन फार्मा के ब्राइट प्रोस्पेक्ट को देखते हुए इसे Buy रेटिंग्स दिया है और कंपनी के स्टॉक्स का टारगेट प्राइस 1280 रुपये तय किया है। अभी Lupin Limited के स्टॉक्स 2.37% की तेजी के साथ 1092.70 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। यानी कंपनी निवेशकों को करीब 18% रिटर्न दे सकती है।