नई दिल्ली : दवा कंपनी अजंता फार्मा के बोर्ड ने 286 करोड़ रुपये तक की शेयर पुनर्खरीद योजना को मंजूरी दी है. य़ह जानकारी कंपनी के हवाले से आई है.
इसके तहत कंपनी अधिकतम 2,550 रुपये प्रति शेयर की दर से फिर से खरीद करेगी.
अजंता फार्मा ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी के बोर्ड ने दो रुपये अंकित मूल्य के 11,20,000 पूर्ण चुकता शेयरों को अधिकतम 2,550 रुपये प्रति शेयर की दर से खरीदने को मंजूरी दी है.
शेयरों की पुनर्खरीद के लिए कुल भुगतान 356 करोड़ रुपये से अधिक नहीं होगा.
इसमें शेयर पुनर्खरीद के लिए 286 करोड़ रुपये और कर भुगतान के लिए 70 करोड़ रुपये की राशि शामिल हैं.