अम्बाला (बृजेन्द्र मल्होत्रा)। उदर, गैस, अपच की समस्या के निदान के लिए फाइजर के लीडिंग ब्रांड जेलुसिल लिक्विड के प्लांट में सम्भवत: कोई विकार आ गया, जिसके चलते जुलाई 2018 से जनवरी 2019 तक के 7 बैच नंबर 820/191630, 820/191650, 820/191760 जुलाई 2018, 820/191850, अगस्त 2018 820/192550 , 820/192630 नवम्बर 2018, 820/192310 जनवरी 2019 के अंतर्गत बने जेलुसिल लिक्विड के स्टॉक को ऑफिशियल लेटर जारी कर देशभर के प्रत्येक रिटेलर, होलसेलर के स्टॉक में रखी प्रत्येक बोतल को राज्य वितरक के माध्यम से वापस मंगवा लिया है। कारण जानने की कोशिश की तो पत्र पर अंकित सम्पर्क नंबर व फील्ड स्टाफ से जानकारी मिली कि मैनेजमेंट का निर्णय अनुसार स्टॉक वापस मंगवाया गया है। कारण उन्हें भी नहीं पता। लिहाजा सोशल मीडिया पर पत्र वायरल करवा अपने कर्तव्य का निर्वहन कर लिया। स्टॉक वापस आए, न आए उन्हें क्या, कुछ जागरूक दवा व्यवसाइयों ने तो स्टॉक जैसे-तैसे वापस किया, लेकिन देशभर के 90 फीसदी दवा व्यवसाइयों को इस पत्र की जानकारी ही नहीं है। बस वे इतना ही बताते हैं कि कम्पनी से नहीं आ रहा या खत्म हो गया है।