होशंगाबाद। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग अब खाद्य सामग्री में मिलावट पर ऑनलाइन कार्रवाई करेगा। इसके लिए फोस कोरीब नाम का एप बनाया गया है। जांच टीम दूध, मिठाई में मिलावट का सैंपल, संबंधित दुकान व संचालक की फोटो तत्काल खाद्य एवं औषधि प्रशासन भोपाल के निरीक्षक को भेजेगी। जिले में 5 हजार दुकान पंजीकृत है। इनमें रिटेल, होलसेल, डिस्ट्रीब्यूटर शामिल हैं। इन पर 3 खाद्य निरीक्षक हैं। खाद्य अधिकारियों पर कार्रवाई के दौरान कई आरोप लगते हैं।

ऑनलाइन रिकॉर्ड होने से इससे छुटकारा मिलेगा। एप में डाटा सब्मिट करते ही सैंपल रिपोर्ट की अनुमानित तारीख दी जाएगी। जिला खाद्य अधिकारी शिवराज पावक ने बताया कि वर्तमान में डाक से जांच रिपोर्ट आती है। रिपोर्ट आने में करीब दो माह का समय लग जाता है। अब ऑनलाइन जांच रिपोर्ट 15 दिन में ही आ सकेगी। ऑनलाइन रिपोर्ट भेजने से सैंपल जांच जल्द संभव हो सकेगी। मोबाइल एप में सैंपल जांच का प्रोफार्मा रहेगा। खाद्य पदार्थों की डिटेल दर्ज होगी। खाद्य निरीक्षकों की डिटेल, समय, स्थान, दुकानदार का नाम और फोटो दर्ज होगी। इसे कोर्ट में पुख्ता साक्ष्य के साथ पेश किया जा सकेगा।