नई दिल्ली। अब आप ऑनलाइन हेल्थ कैलकुलेटर से हृदय रोग के खतरे को तुरंत भांप सकेंगे। वैज्ञानिकों ने इसके लिए नया ऑनलाइन ‘हेल्थ कैलकुलेटर’ बनाया है। इस हेल्थ कैलकुलेटर की मदद से यह पता लगा सकते हंै कि कोई व्यक्ति हृदय रोग की चपेट में कब आ सकता है? कनाड़ा के ओटावा अस्पताल के वरिष्ठ वैज्ञानिक डी मैनुअल ने कहा कि हृदय रोग का खतरा बताने वाले इस कैलकुलेटर से स्वस्थ लोग भी खतरे का पता लगा सकते हैं। इसकी मदद से आने वाले पांच सालों में हृदय रोग के चलते अस्पताल में भर्ती होने या मौत के खतरे का अनुमान लगाया जा सकता है। कार्डियोवेस्कुलर डिजीज पापुलेशन रिस्क टूल (सीवीडीपीआरटी) नामक यह कैलकुलेटर हृदय की उम्र भी बता सकता है। इससे हृदय की सेहत के बारे में आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है। कनाडा के शोधकर्ताओं के अनुसार, खतरा भांपने के दूसरे टूल्स के मुकाबले सीवीडीपीआरटी कई पहलुओं पर गौर करता है।