पंचकूला। हरियाणा सरकार ने हर जिले में ‘डिस्ट्रिक्ट मेडीकल बोर्ड फॉर नेग्लिजेंस’ के नाम से मैडीकल बोर्ड गठित करने का फैसला किया है। जो चिकित्सा लापरवाही के लिए निजी या सरकारी डॉक्टरों एवं अस्पतालों के खिलाफ शिकायतों पर निर्णय लेगा। एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया की बोर्ड चिकित्सा लापरवाही के लिए निजी या सरकारी डॉक्टरों या अस्पतालों के खिलाफ सभी शिकायतों पर विचार करेगा। उसे शिकायत से जुड़े किसी भी रिकॉर्ड को मंगवाने या किसी भी व्यक्ति की सहायता प्राप्त करने का अधिकार होगा और मामले की आवश्यकता के अनुसार परिसर का निरीक्षण करने का भी अधिकार होगा। दखल या लापरवाही या चूक के आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ जांच करने से पहले, जांच अधिकारियों को बोर्डों से स्वतंत्र एवं सक्षम मेडिकल राय प्राप्त करनी होगी। इसके अतिरिक्त, बोर्ड जांच में एकत्रित तथ्यों के लिए बोलम के परीक्षण को लागू करके एक निष्पक्ष निर्णय लेगा।