दुर्ग/छ.ग : जिला अस्पताल प्रबंधन ने डायलिसिस आउटसोर्सिंग के हवाले कर दी है। इससे बीपीएल मरीजों का मुफ्त डायलिसिस निजी अस्पताल में हो सकेगा। साथ ही किडनी रोगियों को भी इलाज में सुविधा होगी। जिला अस्पताल प्रबंधन के अनुसार जिन किडनी के मरीजों का डायलिसिस नहीं हो पाएगा उन्हें एलिटस अस्पताल में भेजा जाएगा। मरीज को सिविल सर्जन के हस्ताक्षर युक्त पर्ची दी जाएगी। उक्तपर्ची के आधार पर निजी अस्पताल में मरीज को भर्ती कर उसका डायलिसिस किया जाएगा। मरीज के आने-जाने का खर्च भी जिला अस्पताल प्रबंधन उठाएगा। निजी अस्पताल को डायलिसिस के एवज में 950 रुपए का भुगतान किया जाएगा। यह भुगतान जीवनदीप समिति के खाते होगा।