रोहतक। सस्ती जेनरिक दवाइयां हर मरीज को मिलनी चाहिए ताकि उनका स्वास्थ्य खर्च कम हो सके। फर्मा कंपनियों को भी इस दिशा में कदम बढ़ाने होंगे। यह बात स्थानीय डीपार्क स्थित गायत्री कॉम्पलेक्स में स्टे हैप्पी फार्मेसी का उद्घाटन करते हुए राज्य औषधि नियंत्रक एन.के. आहूजा ने कही। उन्होंने कहा कि जेनरिक दवाएं प्रभाव, सुरक्षा, शुद्धता, शक्ति एवं गुणवत्ता के लिहाज से अन्य ब्रांडेड दवाओं के समतुल्य होती हैं। स्टे हैप्पी के उत्पाद गुणवत्तापरक और मरीजोन्मुख होते हैं। इन किफायती दवाइयों से मरीजों को काफी लाभ मिलता है तथा उन पर आर्थिक बोझ भी नहीं पड़ता। उन्होंने उपस्थित सभी केमिस्टों एवं ड्रगिस्टों को किफायती कीमत पर सर्वोच्च गुणवत्ता की दवाएं उपलब्ध कराने का आह्वान किया।
इस अवसर पर स्टे हैप्पी फार्मेसी की कार्यकारी निदेशक आरूषि जैन ने कहा कि हमें रोहतक शहर में अपना स्टोर लांच करते हुए गर्व महसूस हो रहा है। हमारी दवाएं सर्वोच्च गुणवत्ता की होती हैं जिन्हें अग्रणी ग्लोबल एक्रिडिएशंस द्वारा मान्यता प्राप्त निर्माताओं से खरीदा जाता है। हमारे यहां 30 से 90 प्रतिशत कम एमआरपी पर दवाइयां उपलब्ध हैं जिसका उपभोक्ताओं को सीधा फायदा मिलता है। उन्होंने डायबिटीज, गाइनी, एंटीबायोटिक्स, मल्टी विटामिन, दर्द निवारक, बुखार, ब्लड प्रेशर, अल्सर, जुखाम एवं खांसी, दमा, एसिडिटी समेत विभिन्न रोगों के लिए दवाएं, फूड सप्लीमेंट, आइ-ड्रॉप, कॉस्मेटिक्स एवं अन्य कई वस्तुएं उपलब्ध कराएगा। उन्होंने बताया कि उनका ध्येय मानवता की सेवा करना है और देशभर में 15 हजार रिटेल फार्मेसी खोलना लक्ष्य रहेगा। इस प्रकार यह हजारों फार्मासिस्टों, डॉक्टरों के लिए रोजगार के अवसरों का सृजन करने के साथ-साथ युवा उद्यमियों के लिए व्यावसायिक अवसर उपलब्ध कराता है। इस अवसर पर स्वामी परमानंद, हरियाणा के उप औषधि नियंत्रक आदर्श कुमार गोयल, सहायक औषधि नियंत्रक मनमोहन तनेजा, पदक सिंह राठी, ललित गोयल, वरिष्ठ औषधि नियंत्रक राकेश दहिया, मनदीप मान, भारतीय फार्मास्युटिकल्स उद्योग परिसंघ के अध्यक्ष पी.के. गुप्ता, करन सिंह गोदारा, सुनील चौधरी, गुरचरण सिंह, रजनीश कुमार, कृष्ण कुमार, पूजा चौधरी, संदीप गहलैन, संदीप हुड्डा, पी.के. गुप्ता सहित अनेक फार्मासिस्ट व अधिकारीगण मौजूद रहे।