राजस्थान : राजस्थान के जालौर में औषधि नियंत्रण अधिकारी ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत सांचौर में मेडिकल फर्मों के लिए जांच अभियान चलाया।  निरीक्षण के दौरान औषधियों के कुल 8 नमूने लेकर 61 हजार रुपए की औषधियों को जब्त किया। वहीं 9 हजार रुपए कीमत की औषधियों को फ्रीज किया गया।

औषधि नियंत्रण अधिकारी सायरा बानू ने सांचौर स्थित फर्म गणपति मेडिकल एजेंसी व विनायक इंटरप्राइजेज का निरीक्षण कर दोनों फर्मों से 4-4 कुल 8 नमूने लिए ।

इसी प्रकार सांचौर स्थित बिना लाइसेंस वाली फर्म से पशुओं के दूध निकालने में काम आने वाली प्रतिबंधित औषधि इंजेक्शन ऑक्सीटोसीन को जब्त किया।

तीन विभिन्न डोजेज फॉर्म के नमूने लिए गए साथ ही आईपीसी व पशु क्रूरता एक्ट की विभिन्न धाराओं में पुलिस थाना सांचौर में संबंधित के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाई।