मुरादाबाद। अमरोहा में तीन करोड़ से ज्यादा की अमानक दवाओं के साथ पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट आज रिमांड पर भेज सकती है। पुलिस ने स्पेशल मजिस्ट्रेट ड्रग्स के न्यायालय में अर्जी दाखिल की थी। उस पर कोर्ट आज फैसला सुनाएगी। गौरतलब है कि उत्तराखंड, दिल्ली, एनसीआर तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में फैले नकली दवाई विक्रेताओं के नेटवर्क तक पहुंचने के लिए कोतवाली पुलिस ने नकली दवा के साथ पकड़े गए आरोपियों का कस्टडी रिमांड लेने के लिए मुरादाबाद में स्पेशल मजिस्ट्रेट ड्रग्स के न्यायालय में अर्जी दाखिल की है।
आरोपियों को रिमांड पर लेकर कोतवाली पुलिस उत्तराखंड में नकली दवाई फैक्ट्री एवं दिल्ली, एनसीआर आदि क्षेत्रों में नकली दवाई के धंधे में लिप्त लोगों की धरपकड़ करेगी। रिमांड मिलने पर आरोपियों से पूछताछ कर नकली दवाई के मामले में अगली कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि पिछले दिनों उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कई जिलों की टीमों ने छापा मार अभियान चलाकर इस गैंग का पर्दाफाश किया था। पुलिस ने जिन्हें रिमांड पर लेने को अर्जी दी है, उनमें सलीम निवासी मोहल्ला मुल्लाना अमरोहा, दीपांशु तोमर निवासी गांव डेहरा थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड़, नीरज शर्मा निवासी शास्त्री नगर बुलंदशहर व महेंद्र शामिल हैं।