पटना। ड्रग्स विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर गर्दनीबाग और आसपास के इलाके में जानवरों पर इस्तेमाल होने वाली प्रतिबंधित और नकली दवाएं बरामद की हैं। तीन स्थानों पर छापेमारी में अवैध तरीके से ऑक्सीटोसिन और अन्य दवाएं बनाए जाने का पर्दाफाश हुआ है। मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
ड्रग्स कंट्रोल विभाग की सूचना पर एसपी (सिटी मध्य) पीके दास ने पुलिस जवानों को सादी वर्दी में ड्रग्स अधिकारी के साथ छापेमारी के लिए भेजा था। टीम ने अशोक नगर में भारी मात्रा में ऑक्सीटोसिन एवं अन्य अमानक दवाओं के साथ धंधे के मुख्य सरगना विजय अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दवा बनाने का धंधा धीराचक, गर्दनीबाग में हो रहा है। बताए गए स्थान पर रेड की तो वहां से भी बड़ी मात्रा में दवाएं मिलीं। ड्रग्स अधिकारियों के अनुसासर इस धंधे का सरगना विजय अग्रवाल तीन स्थानों पर अमानक दवा का निर्माण कर पटना सहित पूरे बिहार राज्य में बेच रहा है। विजय अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद और सूर्य भूषण को गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य आरोपी सत्येंद्र मौके से फरार हो गया। उसके खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।