भोपाल (मध्य प्रदेश) : अभी ताजा-ताजा एक सूची में बाबा रामदेव की पतंजलि कंपनी के सीईओ आचार्य बालकृष्ण का नाम देश के टॉप-10 रहीसों में आया है लेकिन अपने जिन हर्बल उत्पादों के दम पर पतंजलि ने उपलब्धि हासिल की है, उसमें आए दिन खोट सामने आ रहे है। राज्य के गुना में पतंजलि की दंत कांति मंजन में खुजली की दवा मिलने की शिकायत से हंगामा मच गया। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर राजेश जैन ने इस मामले को खाद्य सुरक्षा अधिकारी के पास जांच करने के लिए भेजा है।
उधर, ड्रग इंस्पेक्टर ने भी अस्पताल और स्वास्थ्य विभाग के स्टोर इंचार्ज को पत्र लिखकर पूरी जानकारी मांगी है। जानकारी अनुसार लूशन बगीचा निवासी अंशू कदम ने गुप्ता किराना स्टोर्स से बाबा रामदेव वाले पतंजलि का दंत कांति मंजन खरीदा था। जब उसने घर जाकर खोला तो इसमें खुजली की दवा मिली। इसकी तुरंत शिकायत जनसुनवाई में की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों को मामले की जांच के लिए कहा। बताया गया है कि खुजली की जो दवा दंत कांति की पैकिंग में निकली है, वह सरकारी सप्लाई है। उसे अस्पताल में नि:शुल्क मरीजों को दिया जाता है। इस बीच पतंजलि दुग्ध क्रांति और कपड़ा क्रांति लाने की जुगत भिड़ा रही है। बाबा रामदेव ने खुद इन जानकारियों को साझा किया है।