अमृतसर। अमृतसर डिस्ट्रिक कैमिस्ट एसोसिएशन (रिटेल विंग) द्वारा एक जीएसटी को लेकर एक मीटिंग कमल बैंकट हाल में आयोजित की गई। एसोसिएशन द्वारा आयोजित मीटिंग में प्रसिद्ध सीए मि. विनामर गुप्ता ने नैशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी, जीएसटी, शैड्यूल एच 1 ड्रग, रिटेल शॉप्स पर कैसे सेल को बढ़ाया जाए तथा अन्य मुद्दों पर उपस्थिति दवा विक्रेताओं को जानकारी दी। मीटिंग के दौरान दवाओं के नुकसान की जानकारी डॉ. हरजोत सिंह मकड़ द्वारा दी गई। इस दौरान उपस्थित दवा विक्रेताओं में जीएसटी के अलावा दिन-प्रतिदिन कैमिस्टों को आ रही समस्याओं के समाधान के बारे में भी बातचीत हुई। इस अवसर पर पंजाब कैमिस्ट एसोसिएशन के चेयरमैन व पंजाब फार्मेसी काउंसिल के चेयरमैन सुरेंद्र शर्मा, पंजाब कैमिस्ट एसोसिएशन के महासचिव सुरेंद्र दुज्गल, असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर, चंडीगढ़ सरदार गुरविंदर सिंह, सरदार कुलविंदर सिंह जैड.एल.ए. अमृतसर को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर होलसेल कैमिस्ट एसोसिएशन अमृतसर के अध्यक्ष राजेश सोई, रिटेल विंग के अध्यक्ष संजीव भाटिया, महासचिव प्रदीप भाटिया, फाइनेंस सचिव संजीव जैन तथा जिले के सभी कैमिस्ट आदि मौजूद थे।