खंडवा (मध्य प्रदेश)। अल्प्राजोलम टेबलेट की अवैध रूप से बिक्री करते युवक को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से अवैध अल्प्राजोलम नशीली टेबलेट कुल 664 नग बरामद की गई है। इन दवाओं की कीमत करीब 1718 रुपए बताई गई है।
यह है मामलाa person
जानकारी अनुसार थाना मोघट रोड पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को देर रात साढ़े 11 बजे परदेशीपुरा क्षेत्र के बेगम पार्क से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपना नाम फैजल उर्फ सोनू पुत्र जाफर शेख निवासी परदेशीपुरा क्षेत्र बताया। जब युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से अवैध अल्प्राजोलम नशीली टेबलेट कुल 664 नग बरामद की गई है। इन दवाओं की कीमत करीब 1718 रुपए बताई गई है।
आरोपी द्वारा अवैध तरीके से इन्हें बेचा जा रहा था। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी को कोर्ट में पेश किए जाने की कार्रवई अमल में लाई जा रही है।
बता दें कि इसी तरह की कार्रवाई पहले भी की गई थी। अल्प्राजोलम नींद की गोलियां हंै। कई लोग इन गोलियों को नशे के लिए इस्तेमाल करते हंै।