गाजीपुर में जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध अस्पतालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ डॉक्टरों की टीम और पुलिस बल अस्पतालों की जांच में जुटी हुई है।
सोमवार को भी प्रशासनिक टीम को देखकर बाजार में हड़कंप की स्थिति रही। कई संचालक अस्पताल से भाग निकले। सोमवार को गाजीपुर सैदपुर कासिमाबाद सेवराई और जमानिया क्षेत्र में छापेमारी की कार्यवाही की गई।
इस दौरान एक निजी अस्पताल पर छापेमारी की गई, जिससे झोलाछाप डॉक्टरों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। झोलाछाप अपने-अपने अस्पतालों में ताला बंद कर मौके से फरार हो गए।
जैन ने बताया कि एक व्यक्ति की शिकायत पर श्री सत्य साईं नेत्र क्लीनिक पर जांच की गई। जांच में अस्पताल पर कोई चिकित्सक उपलब्ध नहीं मिला। अस्पताल के कर्मचारी ने बताया कि चिकित्सा किसी निजी कार्य से वाराणसी के हुए हैं। उनको हिदायत दी गई है कि कागजात के साथ चिकित्सा प्रभारी को स्पष्टीकरण दें।
उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही पता चलेगा कि सही है या गलत। जांच टीम के साथ प्रभारी चिकित्सक डॉ राजेश कुमार प्रभारी निरीक्षक कमलेश पर आदि मौजूद रहे।