ओडिशा : नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पश्चिम ओडिशा के संबल के बलांगीर जिला पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस को सूचना मिली थी कि अवैध कप सिरप की तस्करी की जा रही है.

दो दिन लगातार छापेमारी के दौरान पुलिस ने 659 बोतल कफ सिरप, एक मारुति कार, स्कूटी, मोबाइल फोन और नकद 6 हजार 625 रुपये बरामद किया.

पुलिस ने कफ सिरप का अवैध कारोबार करने के आरोप में 7 लोगों के गिरफ्तार किया है. सभी को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है.

बलांगीर जिला में कफ सिरप के अवैध कारोबार को रोकने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है.