कोलार (बैंगलुरू)। कोलार जिला प्रशासन ने अभियान चलाकर एक दर्जन से भी अधिक फर्जी चिकित्सकों को गिरफ्तार किया है। जिलाधिकारी जे.मंजुनाथ ने बताया कि जिले में 252 अवैध क्लीनिक चल रहे हैं। अगले सप्ताह में इन क्लीनिकों को बंद कराने के साथ ही फर्जी चिकित्सकों को गिरफ्तार किया जाएगा। इस मामले में लापरवाही करने वाले अधिकारियों को भी निलंबित कर उनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसी वर्ष मार्च माह में आदेश जारी कर फर्जी चिकित्सकों के  खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया था। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग इन्हें बंद करने में विफल रहा है, इसलिए यह कार्रवाई शुरू की गई है। उन्हें एक सप्ताह में फर्जी क्लिनिक और चिकित्सकों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में विस्तृत रिपोर्ट पेश करनी होगी। गौरतलब है कि मुलबागल में सबसे अधिक फर्जी 62 क्लीनिक चलने की बात सामने आने पर तहसील के सर्जन डॉ. आनंद को निलंबित कर दिया गया था।