गुड़ामालानी। बस स्टैंड पर अवैध रूप से क्लीनिक चला रहे इसके संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं क्लीनिक पर मिली दवाइयां सीज कर दी हैं। प्रशासन ने औचक निरीक्षण के दौरान इस कार्रवाई को अंजाम दिया। ग्रामीणों की शिकायत पर तहसीलदार बद्रीनारायण विश्नोई के नेतृत्व में गठित टीम ने जिला औषधि नियंत्रक अधिकारी आशीष दत्त गज्जा को साथ लेकर राणा प्रताप मुख्य बाजार में अवैध रूप से संचालित अमृत क्लीनिक का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पश्चिम बंगाल निवासी सुधीर विश्वास को किराए के मकान में अवैध रूप से क्लीनिक संचालित करते हुए पाया। आरोपी सुधीर कुमार मेडिकल डिग्री व अन्य दस्तावेज के बारे में पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। अमृत क्लीनिक के पंजीयन का भी कोई दस्तावेज नहीं मिल पाया। टीम ने आरोपी कथित चिकित्सक को गिरफ्तार करते हुए स्टेथेस्कोप, बीपी मापक उपकरण जब्त कर लिए, वहीं दवाइयों को सीज कर डाला।