अमरोहा (उप्र)। अवैध क्लीनिक पर छापेमारी कर झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार करने का मामला प्रकाश में आया है। मौके से काफी मात्रा में दवाएं और इंजेक्शन जब्त कर लिए गए हैं। सीएम फ्लाइंग स्क्वायड और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने यह की छापेमारी की।
मोलाहेड़ा गांव में बिना डिग्री के क्लिनिक चलाने वाले एक फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से आधुनिक दवाओं और इंजेक्शन बरामद किए हैं। आरोपी फर्जी डॉक्टर उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के मूल निवासी तारिकत हुसैन को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।
यह है मामला
जानकारी के अनुसार हुसैन मोलाहेड़ा गांव में पीर बाबा वाली गली में अवैध रूप से शिफा क्लिनिक चला रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने क्लिनिक पर छापा मारा। टीम के मांगे जाने पर हुसैन कोई डिग्री या क्लिनिक का पंजीकरण नहीं दिखा सका।
भारी मात्रा में दवाएं और इंजेक्शन बरामद
छापेमारी दल ने उसके क्लिनिक से भारी मात्रा में दवाएं और इंजेक्शन भी बरामद किए। हुसैन के खिलाफ पालम विहार पुलिस स्टेशन में एनएमसी अधिनियम की धारा 34 और बीएनएस अधिनियम की धारा 271 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, घाटा के चिकित्सा अधिकारी डॉ. रवि कुमार दलाल ने मामले में शिकायत दर्ज कराई है।