भोपाल। अवैध क्लीनिक पर छापेमारी की दो लाख रुपये कीमत की दवाइयां जब्त की गई हैं। यह कार्रवाई शहर के करोंद क्षेत्र में बिना लाइसेंस के चल रहे क्लीनिक पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने की। टीम ने अवैध रूप से संचालित इंडिया डे केयर नामक क्लीनिक से 170 प्रकार की एलोपैथिक दवाइयां जब्त की हैं।
यह है मामला
खाद्य एवं औषधि प्रशासन को दवाओं की अवैध रूप से बिक्री की शिकायत मिली थी। इस पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन नियंत्रक मयंक अग्रवाल के नेतृत्व में औषधि निरीक्षक केएल अग्रवाल और सीएमएचओ कार्यालय से डा. मनोज हुरमाने की संयुक्त टीम तैयार की गई। टीम ने करोंद स्थित मुरली नगर गली नंबर पांच में संचालित इंडिया डे केयर क्लिनिक पर छापेमारी की।
क्लीनिक से अवैध दवाइयां जब्त
टीम ने मौके पर उपस्थित व्यक्ति पृथ्वी राजपूत से दवाओं के संग्रहण के लिए आवश्यक लाइसेंस दिखाने को कहा , लेकिन वह कोई वैधलाइसेंस नहीं दिखा पाया। इसके चलते अधिकारियों ने क्लीनिक पर दवाइयों को जब्त कर लिया। जब्त की गई दवाओं की कीमत करीब दो लाख रुपये आंकी गई है। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।