पानीपत। स्थानीय तहसील कैम्प में एक निजी क्लीनिक की संचालिका को गर्भपात की दवा देते रंगे हाथों पकड़ा गया। स्वास्थ्य विभाग कागजी कार्यवाही में जुटा था कि इसी बीच मीत क्लीनिक की संचालिका पुलिस को चकमा देकर पति के साथ फरार हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने क्लीनिक से एमटीपी यानि गर्भपात कराने वाली किट बरामद की है। स्वास्थ्य विभाग ने मामले की शिकायत लिखित में देते हुए क्लीनिक संचालिका के खिलाफ शहर पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।
जानकारी अनुसार सिविल सर्जन डॉ. डीएन बागड़ी को सूचना मिली कि रमेश नगर में पिंकी नामक महिला मीत क्लीनिक चलाती है। उसके पास डिग्री व लाइसेंस नहीं है। वह महिलाओं को गर्भपात की दवा भी देती है। सिविल सर्जन ने डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. सुधीर बतरा के नेतृत्व में डीसीओ विजय राजे और डॉ. प्रीति की टीम छापामारी के लिए भेजी। विभाग की टीम थाना शहर पुलिस के साथ क्लीनिक पर पहुंची। टीम ने मौके पर संचालिका को एक महिला को गर्भपात की दवा देते रंगे हाथों पकड़ लिया। लेकिन क्लीनिक संचालिका पुलिस को चकमा देकर अपने पति के साथ फरार हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने मामले की शिकायत शहर थाना पुलिस में दर्ज करवा दी है। पुलिस संचालिका की गिरफ्तारी के लिए उसकी तलाश में जुटी है।