जयपुर : मैसर्स जेनेट फार्मास्युटिकल्स कंपनी के अवैध दवा कारोबार से जुड़ी परतें खुलनी शुरू हो गई हैं. करोड़ों की दवाओं की अवैध बिक्री में मामले में हिमाचल, पंजाब के बाद सीआईडी ने राजस्थान में भी दवा विक्रेता के यहां नोटिस चस्पा किया है.
फर्जी बिल के आधार पर करोड़ों के दवाओं की सप्लाई कई राज्यों में करने की बात जांच के दौरान सामने आई थी. इस दौरान यह भी खुलासा हुआ कि इस दुकान पर भी दवाओं की सप्लाई की गई थी.
जांच टीम ने दवा कंपनी के मालिक और मैनेजर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. जांच के दौरान यह भी पता चला कि राजस्थान के सीकरी में भी दवा की सप्लाई की गई थी. पूरे मामले में सप्लायर कि भूमिक संदिग्ध है, उसकी तलाश की जा रही है.
बता दें कि ऑडिट के दौरान फर्म की संदिग्ध बिक्री पाई गई है. यह पाया गया कि एनडीपीएस दवाओं को बेचने के लिए फर्जी बिल तैयार किए थे.