बिहार के गया में अवैध नर्सिंग होम की जांच के लिए बीडीओ संजीव कुमार झा ने तीन सदस्य कमेटी का गठन किया किया है।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी, अंचलाधिकारी डोभी और सदर थानाध्यक्ष डोभी को बनाया गया है।

इस संबंध में संजीव झा ने कहा कि कई बार पंचायत समिति के बैठक में अवैध नर्सिंग होम के संचालन को लेकर सदस्यों ने आवाज उठाई थी।

पिछले दिनों नर्सिंग होम की गंदी हरकत की सूचना मिली, जिसके बाद आज प्रखंड स्तरीय जांच कमेटी बनाई गई है।

जांच कमेटी जांच करने के बाद अपनी रिपोर्ट सिविल सर्जन के माध्यम से जिले के अधिकारी को समर्पित करेंगे। आपको बता दें कि कई जगहों पर कुकुरमुत्ता की तरह नर्सिंग होम का अवैध संचालन किया जा रहा है।