बिहार के बेतिया में अवैध नर्सिंग होम का सील तोड़कर झोलाछाप डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन करने का मामला सामने आया है। रामनगर प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद फर्जी डॉक्टर अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहा है।

अवैध इमरजेंसी हॉस्पिटल में कई मरीजों को गलत ऑपरेशन के कारण जान गवानी पड़ी थी, जिसके बाद नर्सिंग होम में कार्यवाही की गई थी और उसे सील कर दिया गया था लेकिन सील होने के बाद वहां मरीजों से ऑपरेशन कर दिया है।

एक बार फिर गरीबों की जान से खिलवाड़ करने का मामला सामने आया एक महिला का ऑपरेशन इस बीच किया गया, जिसकी सूचना पर रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक पुलिस बल के साथ पहुंचे।

अस्पताल को एक बार फिर सील कर दिया। महिला को दूसरे अस्पताल में इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। मौके से अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी फरार हो गए।