बिहार के औराई में अवैध नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउंड, एक्स रे व जांच घरों को सीएटसी प्रभारी ने बंद करने का आदेश जारी किया है।

सीएचसी प्रभारी डॉ. रिजवान अहमद ने बताया कि प्रखंड में केवल छह निजी नर्सिंग होम, एक अल्ट्रासाउंड, दो पैथोलॉजी जांच घर सही पाया गया है।

वहीं जांच में चार निजी नर्सिंग होम, तीन अल्ट्रासाउंड, तीन जांच घर अवैध पाए गए हैं, जिनको नोटिस भेजा गया है। इसके अलावा अन्य सेंटरों की जांच की जा रही है।

उन्होंने आगे कहा कि ऐसी ही अभियान समय समय पर चलाया जाएगा, और अनियमितता मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।