बक्सा (असम)। अवैध फार्मेसी का भंडाफोड़ करने में सफलता मिली है। मौके से 47 प्रकार की दवाइयांं भी जब्त की गई हैं।

यह है मामला

बक्सा जिले के सालबारी उपखंड के गोवर्धन पुलिस स्टेशन के अंतर्गत भांगरपार बाजार में चल रही एक अवैध फार्मेसी पर छापेमारी की गई। यह कार्रवाई जिला औषधि निरीक्षक ईश्वर चंद्र हजारिका के नेतृत्व में एक टीम ने की। जांच के तहत अनधिकृत रूप से चल रही फार्मेसी को खाली करवाया गया।

पता चला कि माजोन अली नामक व्यक्ति इस फार्मेसी को विभागीय लाइसेंस के बिना ही संचालित कर रहा था। निरीक्षक टीम ने मौके से कुल 46,135 रुपये मूल्य की 47 विभिन्न दवाइयों को जब्त कर लिया। इन्हें परिसर में अवैध रूप से एकत्र किया गया था।

इंस्पेक्टर ईश्वर चंद्र हजारिका ने बताया कि उचित लाइसेंस के बिना अवैध रूप से फार्मेसी स्थापित करने के लिए माजोन अली के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।