नवादा (बिहार)। औषधि विभाग ने पुलिस को साथ लेकर टकुआंटा पंचायत की घसियाडीह स्थित तुलसी नगर में सहर सर्जरी मेडिकल हॉल पर छापेमारी की। इस दौरान दुकान में रखी सभी दवाओं को जब्त कर लिया गया और मौके पर उपस्थित दवा दुकान के संचालक रामप्रवेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। ड्रग इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि दुकान में रखी दवाइयों के बारे में दुकानदार से कागजात मांगे तो उनके पास कोई जवाब नहीं था। दवाइयां कहां से खरीदी गई हंै, यह भी उन्हें नहीं पता था। दुकान का कोई लाइसेंस भी नहीं था। उन्होंने बताया कि दुकान से 25 प्रकार की दवाइयां बरामद की गई हैं। इनमें दो संदिग्ध दवाओं को जांच के लिए पटना लैब भेजा जाएगा। जब्त की गई दवाओं का मूल्य 21 हजार 247 रुपये हैं। उधर, छापेमारी की खबर मिलते ही रजौली बाजार में हडक़ंप मच गया। कई दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों का शटर गिराकर निकल गए।