चंबा (हिमाचल)। अवैध मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई और 116 प्रकार की दवाइयों को जब्त कर सील कर दिया है।

स्वास्थ्य विभाग ने चुराह क्षेत्र में बिना लाइसेंस चल रही निजी संस्था पर दबिश देकर उसे सील कर दिया है। दवा निरीक्षक ने चंबा से तीसा में जाकर यह कार्रवाई की। उनकी इस कार्रवाई के बाद चुराह के साथ-साथ पूरे जिले में झोलाछाप डॉक्टरों और दवाई विक्रेताओं में हडक़ंप मच गया है।

यह है मामला

निजी संस्था पिछले कई महीनों से बिना लाइसेंस दवाइयों की सप्लाई कर रही थी। दुकान की जांच के दौरान 116 प्रकार की दवाइयां मिलीं। स्वास्थ्य विभाग ने दुकान को सील कर सभी दवाइयां कब्जे में ले ली हैं।
दवा निरीक्षक ने निरीक्षण के दौरान दुकान संचालक ने दवाइयों को इतनी अधिक मात्रा में रखने के लिए ड्रग लाइसेंस दिखाने को कहा। लेकिन संस्था के पास कोई लाइसेंस नहीं मिला। जबकि किसी प्रकार की दवाई रखने और बेचने के लिए

ड्रग लाइसेंस होना अनिवार्य है। इसके चलते दवा दुकान को सील कर दिया गया।
गौरतलब है कि दवा निरीक्षक दो महीनों में तीन दुकानें जिले में सील कर चुके हैं। इनमें एक भरमौर और दो चुराह में शामिल हैं। इससे पहले चुराह में एक बिना लाइसेंस चल रहे क्लीनिक को भी सील किया गया था।