बहराइच। ड्रग विभाग की टीम ने नवाबगंज के अवधूत नगर चौराहे पर संचालित अवैध मेडिकल स्टोर पर छापामारी कर भारी मात्रा में दवाएं बरामद की हैं। इन दवाओं को सीज कर सैंपल लैब में जांच के लिए भेज दिया है। जानकारी अनुसार सीमावर्ती क्षेत्र में प्रतिबंधित दवाओं की बड़े पैमाने पर बिक्री की शिकायतें मिल रही थीं। इस पर अवधूत नगर में संचालित राहुल मेडिकल स्टोर पर छापामारी की गई। जांच में मेडिकल स्टोर का लाइसेंस नहीं मिला। इस पर बरामद दवाओं को सीज कर दिया गया है। सीज दवाओं की कीमत लगभग 40 हजार रुपये बताई जा रही है। बाजार में छापामारी होते ही हडक़ंप मच गया। कई दुकानदार दुकानों का शटर बंदकर फरार हो गए। ड्रग विभाग का कहना है कि सीमावर्ती क्षेत्र में कई अवैध मेडिकल स्टोर संचालित हो रहे हैं। शिकायतों के आधार पर ङ्क्षचहित कर जांच की जा रही है। लाइसेंस के लिए कई संचालकों की ओर से आवेदन भी किए गए हैं। बहराइच के औषधि निरीक्षक राजू प्रसाद का कहना है कि मेडिकल स्टोर अवैध तरीके से संचालित हो रहा था। दवाएं सीज कर दी गई हंै। जांच रिपोर्ट आने पर संचालक पर कार्रवाई की जाएगी।