रूपईडीहा (बहराइच)। औषधि विभाग की टीम ने रूपईडीहा के चकिया रोड पर अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। टीम ने चार दवाओं के सैंपल भरे और करीब 30 हजार की दवाओं को सीज कर दिया।
औषधि निरीक्षक राजू प्रसाद ने बताया कि रूपईडीहा कस्बे के मेडिकल स्टोरों पर नशे की दवाइयांं बेचे जाने की सूचना मिल रही थी। इस पर उक्त मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि छापेमारी के दौरान बाबागंज के दुर्गापुर निवासी दुकान संचालक रियाज अहमद मेडिकल स्टोर के संचालन का कोई कागजात नहीं दिखा सके। मेडिकल स्टोर अवैध तरीके से संचालित होता मिला। जांच के दौरान दुकान पर कई संदिग्ध दवाइयां पाई गईं। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि दुकान पर खांसी का एक संदिग्ध सिरप भी बरामद हुआ। इसके अलावा स्टोर में 30 हजार की संदिग्ध दवाओं को सीज करते हुए चार दवाओं के सैंपल भरकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हंै। रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। ड्रग इंस्पेक्टर की छापेमारी के दौरान रूपईडीहा बाजार स्थित मेडिकल स्टोरों में अफरा-तफरी रही। कई दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए।